कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त कार्यालय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र कानपुर एवं आरोग्य भारती कानपुर प्रान्त द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सुगंधी एवं इससे संबंधित उद्योग की जागरूकता पर सोमवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र थरिगांव फतेहपुर में आयोजित किया गया जिसमे 75 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की प्रभारी डॉ साधना वैश्य ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया तथा स्वागत किया व अरोग्य भारती कानपुर प्रान्त के डॉ रमाकांत पांडेय ने कार्यकर्मो के बारे में बताया। उन्होंने कैसे स्वस्थ रहे और जीवन शैली में सुधार करें, इस पर चर्चा की तथा आरोग्य भारती के बारे में बतलाया।
सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यापर्ण व फूल अर्पित करकेत् कार्यक्रम की शुरुआत की। सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंधि एवं औषधीय की खेती करके कैसे इसका व्यायसायिक उपयोग किया जा सकता है तथा कैसे इससे सम्बंधित उद्यम स्थापित किया जा सकता है इसकी जानकारी दी। उन्होंने आस पास कौन कौन सी सुगन्धित पौधों की खेती हो सकती है इस पर विशेष रूप से लेमनग्रास, सिट्रोनिला तथा पमारोसा आदि की विशेष चर्चा की तथा प्रदेश सरकार व भारत सरकार से उद्योग स्थापित करने के लिए मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बतलाया तथा उद्योग लगाने की उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के बारे में विशेष कर वित्तिय सहायता वाली योजनाओं के बारे में बतलाया। कार्यक्रम में सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गयी।
प्रगतिशील किसान समर सिंह भदौरिया ने कृषि से कैसे ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकते है के बारे में बताया। अध्यपक आर के त्रिपाठी ने लेमनग्रास की खेती के बारे में तथा खेती में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं जैसे मनरेगा आदि की जानकारी दी। उन्होंने लेमनग्रास से संबंधित अन्य उत्पाद की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र सिंह, साइंटिस्ट अगरोनॉमी ने किया। जुग राज सिंह को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रदत्त मेलनिम फार्मर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर किसान युगराज सिंह, झल्लर सिंह, भीम सिंह, शिव कुमार सिंह ,राम किशोर सिंह, कुलदीप सिंह, मान सिंह , वीरेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, अनूप सिंह मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment