महाराजा खेत की नई प्रतिमा स्थापित न करने से आक्रोश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

महाराजा खेत की नई प्रतिमा स्थापित न करने से आक्रोश

सपा कार्यालय में गढ़कुंडार रियासत के महाराजा की जयंती मनाई गई

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को खंगार समाज के महापुरुष गढ़कुंडार रियासत के महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई। कहा गया कि अराजकत्तवों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई महाराजा की प्रतिमा को अब तक प्रशासन के द्वारा बदला नहीं गया है। इससे आक्रोश नजर आया। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्यामबाबू खंगार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने महाराजा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पूर्वज शासक वर्ग से थे, लेकिन कुछ सामंतवादी शासकों ने हमको शोषक वर्ग में शामिल कर दिया। यह उनकी कूटनीति थी, जो आज हम उपेक्षित वर्ग में हैं। इसलिए अब हम सबको

सपा कार्यालय में आयोजित जयंती कार्यक्रम में मौजूद सपाई व खंगार समाज के लोग।

एकजुट होकर के वर्तमान भाजपा सरकार व सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकना है। अन्य वक्ताओं में जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत यादव, सासंद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम गुप्ता, नीलम गुप्ता, नगर अध्यक्ष कुतैबा जमा, रामलाल प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिले के महासचिव एजाज खान ने किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पीडीए के लोगों के साथ केवल छलावा करने का काम कर रही है। आज से दो वर्ष पूर्व शहर के चौराहे में स्थापित महाराजा खेत सिंह खंगार की मूर्ति कुछ अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी लेकिन समाजवादी पार्टी व खंगार महासभा के पदाधिकारी द्वारा बार-बार शासन-प्रशासन स्तर पर ज्ञापन दिए जाने के बावजूद ना ही मूर्ति ठीक कराई गई और ना ही नई मूर्ति स्थापित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी की जिला अध्यक्ष सुमन दिवाकर प्रिंसी पटेल पूर्व अध्यक्ष मोहन साहू नरैनी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल, तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रमोद निषाद, विक्रम सिंह, आर्यन, धर्मेंद्र सिंह खंगार, जितेंद्र सिंह खंगार, कुलदीप सिंह खंगार, अमित सिंह खंगार, रामनरेश खंगार, रमेश सिंह खंगार, रोहित सिंह खंगार, शिवनंदन सिंह खंगार, आशीष सिंह खंगार, अरुण सिंह खंगार, हरकेश सिंह खंगार, बुद्धू सिंह खंगार, सीता सिंह खंगार, रविंद्र सिंह खंगार, विमल सिंह खंगार, भुवनराज सिंह, अशोक सिंह खंगार, नोखेलाल खंगार, पुष्पेंद्र सिंह, सोनाली, अशोक सिंह गौर, अनमोल जड़िया, अशोक यादव, सुनील कुशवाहा, रोहित सिंह, रियाज अली, अमन यादव, राकेश साहू, छोटू गुप्ता, गुलशन सोनी समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages