गुरूद्वारे में किया गया भव्य आरती का आयोजन, जुटे लोग
बांदा, के एस दुबे । देश व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह की स्मृति में आयोजित वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यालय से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई, जो कि पीली कोठी चौराहा स्थित सिख गुरुद्वारे में समाप्त हुई। जहां स्थापित मूर्तियों में फूलमाला व चादर चढ़ाकर आयोजित शबद पाठ, कीर्तन व आरती में भाग लिया तथा उनकी बलिदान गाथा को सुना। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह ने अपने त्याग और बलिदान से स्वदेश व स्वधर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग और
![]() |
| कार्यक्रम के दौरान मौजूद सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व अन्य। |
बलिदान अपने व अपने परिवार के लिए नहीं था, बल्कि वह देश व धर्म के लिए था l उनका इतिहास प्रेरणादायी है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के छोटे बच्चों द्वारा इस्लाम न कबूलने पर. उन्हें डरा धमकाकर जिन्दा दीवार में चुनवा दिया गया था। जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जगराम सिंह, ममता मिश्रा, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, संतू गुप्ता, उत्तम सक्सेना, राजेश गुप्ता रज्जन, दुर्गा चौरसिया, अमित सेठ भोलू, लखन राजपूत, नीरज त्रिपाठी, इंद्रजीत राजपूत, संतोष राजपूत, चंद्रभूषण सोनी, दिनेश शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह धीरू आदि शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment