पार्टी के बूथ लेवल एजेंट को महत्वपूर्ण कार्य बताया
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । समाजवादी पार्टी की दो अलग-अलग स्थानों में बैठक हुई। जिसमें पार्टी के जिले के पदाधिकारियों ने संगठन के लोगों खासकर पार्टी के बूथ लेवल एजेंट को दिशा निर्देश दिए कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर है और 31 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होगा इसलिए पार्टी के बूथ लेवल एजेंट को मतदाता सूची को देखकर अनुपस्थित मृतक शिफ्टेड तथा डबल नाम की जनता से जांच करना है।
![]() |
| पार्टी बीएलए को सम्मानित करते सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव। |
गुरुवार को दिन में कस्बे के खजुहा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की एक बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रियता दिखाने के लिए निर्देश दिए कहा कि 31 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होगा। मतदाता सूची बूथवार बीएलओ को प्राप्त कराई जाएगी। जिसके तहत बूथ लेवल एजेंट का कार्य महत्वपूर्ण होगा। प्रत्येक बूथ लेवल एजेंट अपने बूथ की मतदाता सूची को देखकर अनुपस्थित मृतक शिफ्टेड तथा डबल नामो की समीक्षा करेंगे। जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई बूथ लेवल ऑफिसर से मिलकर करेंगे। जिन मतदाताओं को चुनाव आयोग से नोटिस मिलेगी उनकी आपत्तियों के निस्तारण पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कराएंगे। समाजवादी पार्टी की एक अन्य बैठक गुरुवार को ही सहबाजपुर गांव के समीप फरीदपुर मोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस में भी हुई। जिसमें एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। यहां पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह, रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता, विपिन सिंह यादव, दलजीत निषाद, पूर्व जिला महासचिव महेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बच्चा सिंह, गणेश वर्मा, धर्मपाल सिंह पटेल, एडवोकेट जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, सुशील पटेल दोषी, जंग बहादुर सिंह मखलू, सियाराम यादव, बिंदकी नगर अध्यक्ष अकरम गुड्डू, रामकृपाल सोनकर, पंकज यादव, डॉ रामनरेश पटेल, शिव भोला यादव, शिव शंकर यादव, धनराज गौतम, हर्ष गुप्ता, लल्ला सविता, रफात न्यारिया, जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment