ऋषि बामदेव की धरती पर हनुमंत कथा सुनाएंगे बागेश्वरधाम सरकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

ऋषि बामदेव की धरती पर हनुमंत कथा सुनाएंगे बागेश्वरधाम सरकार

16 से 20 जनवरी तक मवई बाईपास चौराहे के समीप ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन

बांदा, के एस दुबे । ऋषि बामदेव की पावन धरा में आगामी 16 से 20 जनवरी 2026 तक एक विशाल एवं भव्य श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन मवई बाईपास चौराहा, बांदा में किया जा रहा है। यह भव्य धार्मिक आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कथा के मुख्य आयोजक भाजपा नेता, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह एवं भाजपा के कार्यालय प्रभारी व संस्थापक सदस्य बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन दिलीप गुप्ता, हर्षित निगम के अनुसार इस पावन कथा का लाभ बांदा सहित आसपास के लगभग 10 जनपदों के श्र‌द्धालुओं को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जनसहयोग से सम्पन्न होने वाला एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जिसमें आयोजक केवल निमित मात्र हैं। कथा के साथ-साथ

प्रेस वार्ता को संबोधित करते मुख्य आयोजक प्रवीण सिंह (बीच में)।

महाराज जी का दिव्य दरबार भी सजेगा, जिसमें श्र‌द्धालुओं की जिज्ञासाओं एवं कष्टों का समाधान होगा। यह समस्त क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है।आयोजन को सफल बनाने के लिए हजारों समर्पित युवा एवं भक्तगण सेवादार के रूप में अपनी जिम्मेदारियों निभाएंगे। सेवादारों को विभिन्न समितियों में विभाजित किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से आयोजन समिति, पंडाल एवं मंच समिति, जलपान एवं भोग सेवा समिति, पूजन व्यवस्था समिति, कलश यात्रा समिति, प्रचार-प्रसार समिति, स्वागत समिति, यातायात, वाहन एवं पार्किंग व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति, सफाई एवं विद्युत व्यवस्था समिति, मीडिया समन्वय समिति शामिल है। साथ ही श्र‌द्धालुओं की सुविधा हेतु एक केन्द्रीय कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से कथा स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा यह भी बताया गया कि विभिन्न समितियों के प्रमुख सेवादारों का चयन आपसी चर्चा के उपरांत किया जाएगा, जिसकी जानकारी कथा से पूर्व मीडिया के सभी साथियों को उपलब्ध कराई जाएगी। अंत में आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों, सनातन प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से संचार के विभिन्न माध्यमों से अपने अपने सुविचार एवं सुझाव देने के अनुरोध के साथ साथ अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण पहुंचने का अनुरोध किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages