ओएमआर-परख ऐप से हुआ डिजिटल मूल्यांकन
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ के विद्यार्थियों की मिड लाइन असेसमेंट परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की गई। परीक्षा प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक संपन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार परीक्षा ओएमआर शीट पर परख ऐप के माध्यम से कराई गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल अलादातपुर में आयोजित परीक्षा में हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञानकृचार विषयों से कुल 60 प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने
![]() |
| मिड लाइन असेसमेंट परीक्षा में भाग लेते विद्यार्थी। |
के लिए 90 मिनट का समय दिया गया। परीक्षा गोपनीयता, कड़ी निगरानी और नकलविहीन व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा समाप्ति के बाद 24 घंटे के भीतर सभी ओएमआर शीट्स को परख ऐप के माध्यम से स्कैन कर अपलोड किया गया। परीक्षा का संचालन पर्यवेक्षक कमल कुमार सविता की निगरानी में किया गया, जिसमें कक्षा-9 के सभी नामांकित विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राय साहब चौहान के नेतृत्व में परीक्षा प्रभारी नीलम पाल एवं नीतू श्रीवास्तव की देखरेख में परीक्षा अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। शिक्षा विभाग की इस पहल से मूल्यांकन प्रणाली में पारदर्शिता और तकनीकी सुदृढ़ता देखने को मिली।


No comments:
Post a Comment