वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मोहा मन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 15, 2025

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मोहा मन

पहलगाम हमले के शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ने निभाई सहभागिता

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । उमेश योगेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिनीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों की मासूमियत भरी प्रस्तुतियों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी व एलकेजी के बच्चों ने अपने नृत्य से माता-पिता के प्रति प्रेम और कृतज्ञता प्रकट की। जबकि कक्षा दो के बच्चों ने बूम-बूम गाने पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में

वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

बच्चों ने गाने के माध्यम से हर व्यक्ति को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी। वहीं आपरेशन सिंदूर, शिव तांडव जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए मंच के माध्यम से पढ़ाई के साथ भारत के लिए जीने मरने की बात की। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि विद्यालय परिवार एवं सम्मानित शिक्षकों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किया जा रहे उत्कृष्ट प्रयास अत्यंत सराहनीय रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्यारे बच्चों व अभिभावकों एवं पूरे विद्यालय परिवार को ह््रदय से हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रबंधक बृजेश पांडेय ने कहा कि हम केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा नही देते, बल्कि जीवन में सफलता के साथ संस्कार और अनुशासन की भी शिक्षा देते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक अखिलेश तिवारी, अशोक मौर्या, मंजू तिवारी, अर्चना त्रिवेदी, प्रियंका बाजपेई, प्रियंका शुक्ला, स्वाती सिंह, राबिया खातून आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages