बुन्देलखण्ड-विन्ध्य क्षेत्र में बागवानी विकास की रूपरेखा तय, प्रोत्साहन योजनाओं को हरी झंडी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

बुन्देलखण्ड-विन्ध्य क्षेत्र में बागवानी विकास की रूपरेखा तय, प्रोत्साहन योजनाओं को हरी झंडी

नींबू-आंवला रोपण पर जोर 

 लक्ष्यों को मिली मंजूरी 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला औद्यानिक मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीडीएमसी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तथा बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र की औद्यानिक विकास योजनाओं के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जनपद में निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए समिति ने आवश्यक स्वीकृति प्रदान की। जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने समिति को अवगत कराया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ड्रॉप मोर क्रॉप योजना और सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत निदेशालय उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य प्रगति पर है। उप कृषि निदेशक ने जनपद में नींबू एवं आंवला के अधिकाधिक बाग लगाने की संभावनाओं पर जोर देते हुए इसे किसानों की आय

बागवानी विकास योजनाओ कीे समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारीगण 

बढ़ाने का व्यावहारिक विकल्प बताया। बताया कि बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र औद्यानिक विकास योजना के तहत किसानों को आंवला व नींबू के बाग रोपण पर 3000 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान सदस्यों से उनके अनुभव और कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीएन पाण्डेय, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुराग शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages