डीएम ने सुनी हस्तशिल्पियों की समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

डीएम ने सुनी हस्तशिल्पियों की समस्याएं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में उत्पादों का निर्माण करने वाले हस्तशिल्पियों के साथ कलेक्टरेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने हस्तशिल्पियों का परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों एवं समस्याओं की जानकरी ली। हस्तशिल्पियों ने बताया कि वर्तमान में उनके उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समारोहों एवं शासकीय कार्यक्रमों में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत निर्मित वस्तुओं को ही उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है। हस्तशिल्पियों ने खिलौना निर्माण के लिए लकड़ी की उपलब्धता में आ रही समस्या से अवगत कराया। इस पर डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि संबंधित प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र प्रेषित कर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। कहा कि ओडीओपी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य


नहीं होगी। निर्देश दिए कि साडा से समन्वय स्थापित करते हुए रामघाट में निर्माणाधीन सरकारी दुकानों में ओडीओपी उत्पादों के लिए स्थान आवंटित कराएं। साथ ही ओडीओपी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए साडा के माध्यम से जनपद के सभी होटलों में एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित एक विशेष विंडो अनिवार्य रूप से स्थापित कराने के निर्देश दिए तथा मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर भी ओडीओपी से संबंधित एक दुकान स्थापित करने के निर्देश दिए गए। हस्तशिल्पियों द्वारा बैंकों में ऋण स्वीकृति में आ रही समस्याओं की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने संबंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। हस्तशिल्पियों को निर्देशित किया कि ओडीओपी के अंतर्गत निर्मित खिलौनों एवं अन्य उत्पादों में आकर्षक डिजाइनिंग एवं उच्च गुणवत्ता की पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि बच्चों को आकर्षित करने वाले खिलौनों के साथ-साथ गृह सजावट (डेकोरेशन) से संबंधित वस्तुओं का भी निर्माण किया जाए। डीएम ने सभी हस्तशिल्पियों को जैम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने को कहा ताकि ऑनलाइन माध्यम से उत्पादों की बिक्री एवं मांग में और अधिक वृद्धि हो सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल, उपायुक्त उद्योग एस.के केशरवानी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages