वीर बाल दिवस पर बी.बी.एस.बी.एम. इण्टर कॉलेज में किया गया बाल मेले का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

वीर बाल दिवस पर बी.बी.एस.बी.एम. इण्टर कॉलेज में किया गया बाल मेले का आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : वीर बाल दिवस के अवसर पर बेड़ीपुलिया स्थित बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में गुरु गोविन्द सिंह के वीर सपूतों साहिबजादे फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह के बलिदान दिवस की स्मृति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के अध्यक्ष कमलाकांत उपाध्याय, प्रबन्धक श्यामसुंदर मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि द्वारा संयुक्त रूप से मां वागेश्वरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही वीर बालकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही विज्ञान-गणित प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वीर


बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में साहस, आत्मविश्वास, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की भावना विकसित करना है। उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरणों का उल्लेख करते हुए बताया कि कम आयु में भी असाधारण साहस और बलिदान से इतिहास रचने वाले बालक आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मेला व्यवस्था प्रमुख रवि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री राम मनोहर, प्रान्त संगठन मंत्री रजनीश, जिला प्रचारक लोकेन्द्र, नगर कार्यवाह विजय किशोर, नगर प्रचारक रमाकान्त, विभाग सह सम्पर्क प्रमुख डॉ जगन्नाथ, सर्व व्यवस्था प्रमुख शिवनायक, प्रशान्त कुमार द्विवेदी, प्रमोद पाण्डेय, प्रदीप, हर्ष, सुशील, शिवप्रकाश पाण्डेय, सुधाकर, रावेन्द्र, वासुदेव, धीरेन्द्र, ज्योति, आराधना, रागनी, मीडिया प्रभारी विश्वास पाण्डेय आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages