टोल प्लाजा के प्रबंधक और टोल कर्मी हाइवे पेट्रोलिंग की आवृत्ति को रखें बेहतरः केडी गौर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

टोल प्लाजा के प्रबंधक और टोल कर्मी हाइवे पेट्रोलिंग की आवृत्ति को रखें बेहतरः केडी गौर

कोहरे से निपटने के लिए टोल प्लाजा प्रबंधन को किया सचेत

चेकिंग 29 वाहनों के हुए चालान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त के.डी सिंह गौर ने अपने शीतकालीन क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को जनपद का दौरा किया और  परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान राजस्व और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए उप परिवहन आयुक्त ने बढ़ते कोहरे की वजह से संभावित दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग और वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप की विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही कोहरे से निपटने के लिए टोल प्लाजा के प्रबंधन को सचेत किया। उप परिवहन आयुक्त झांसी  केडी सिंह गौर द्वारा टोल प्लाजा और आरटीओ कार्यालय का शीतकालीन निरीक्षण किया। जिसमें कार्यालय के सीसीटीवी कैमरा, साफ सफाई और रख रखाव, फिटनेस संबंधित रजिस्टर, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित रजिस्टर,कैश रजिस्टर और प्रवर्तन शाखा स्टेटमेंट चेक किए


गए। जिसमें  शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।इसके बाद पुलिस लाइन तिराहा, खोह में खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। हेलमेट, सीट बेल्ट  और ड्रंकन ड्राइव का चालान किया गया। इसी प्रकार निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उप परिवहन आयुक्त के डी सिंह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के भरतकूप टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल प्लाजा के प्रबंधन और टोल कर्मियों की एक बैठक ली और उनको भी सचेत किया कि वे इस मौसम में अपनी हाईवे पेट्रोलिंग की आवृत्ति को बढ़ाएं। और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन खराब होने या दुर्घटनाग्रस्त होने या अन्य कारणों से एक्सप्रेस वे पर अवैध रूप से पार्क न हो और ऐसे वाहनों को टोल की क्रेन से यथाशीघ्र हटवा कर टोल पार्किंग में खड़ी कराएं। उन्होंने बताया कि कोहरे के मौसम में हाइवे पर इस तरह की खड़ी गाड़ियों से पीछे से आ रहा वाहन टकरा जाता है और गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। अपने इस पर्यवेक्षणीय भ्रमण के दौरान उप परिवहन आयुक्त ने जनपद के परिवहन अधिकारियों के साथ स्वयं सड़क पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगाए हुए संचालित वाहनों की सघन चेकिंग कराई।जिसमें बिना हेलमेट,रिफ्लेक्टर,ड्रिंक ड्राइव,बीमा, एचएसआरपी,टैक्स एवं फिटनेस के 29 वाहनों के चालान किए और एक वाहन सीज किया गया।चेकिंग के दौरान उप परिवहन आयुक्त के डी सिंह चालकों की काउंसलिंग करते हुए भी दिखे। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश सिंह, पीटीओ दीप्ती त्रिपाठी, आरआई रवि शंकर, कार्यालय सहायक अरुण कुमार पांडेय, असलम खां, कमलेश कुमार, अजय कुमार, मुनेन्द्र तिवारी, रंजीत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages