चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : मानिकपुर बालिका इण्टर कॉलिज की 125 छात्राओं ने बुधवार को दीनदयाल शोध संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को कृषि, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी आधुनिक एवं पारंपरिक तकनीकों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना रहा। केंद्र के वैज्ञानिक उत्तम कुमार त्रिपाठी ने शैक्षणिक भ्रमण पर आईं छात्राओं को डीआरआई के कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से लेकर आज तक की यात्रा, उद्देश्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही नानाजी देशमुख द्वारा ग्राम स्वावलंबन एवं ग्रामीण उत्थान के लिए किए गए प्रयासों पर संवाद करते हुए उनके विचारों से अवगत कराया। इस दौरान केंद्र में संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के प्रति
जागरूक करते हुए संदेश दिया गया कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से होकर घर, समाज और अंततः देश तक पहुंचती है। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने छात्राओं को कृषि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्राओं एवं शिक्षकों को केंद्र में संचालित विभिन्न जीवंत एवं प्रायोगिक इकाइयों का भ्रमण कराया गया। जिसमें फसल दृश्यावली, बागवानी आधारित बगीचे, बीज प्रसंस्करण इकाई, मौसम पूर्वानुमान इकाई, बीज उत्पादन प्रक्षेत्र, प्राकृतिक खेती इकाई आदि की व्यवहारिक जानकारी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी, कमलाशंकर शुक्ला, सहयोगी अभय कुमार आदि मौजूद रहे।
.jpg)

No comments:
Post a Comment