एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम सुधारें, जलजीवन मिशन की सड़कों की कराएं मरम्मत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम सुधारें, जलजीवन मिशन की सड़कों की कराएं मरम्मत

विकास भवन सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । विकास भवन सभागार में शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि 102 और 108 एंबुलेंसों का रिस्पांस टाइम सुधारा जाए। इसके साथ ही जलजीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराई जाए। मंऋी ने कहा कि विद्युत के खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदले जाने, राजकीय नलकूपों का विद्युतीकरण का कार्य अति शीघ्र कराये जाने समत रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति, विद्युत बिल में सुधार किया जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व फसल बीमा योजना की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति रही।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी, साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अवशेष निर्माण को शीघ्र कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने 102 व 108 एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में सुधार किए जाने तथा जल जीवन मिशन की सड़कों की मरम्मत कराए जाने तथा गांव में जलापूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणधीन परियोजना को शीघ्र पूर्ण किए जाने तथा गोआश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक गोवंश नहीं रखे जाएं, गोवंश का चिकित्सीय उपचार व टीकाकरण समय से कराए जाने एवं ठंड से बचाव के उपाय किए जाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने निराश्रित पेंशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण की पेंशन तथा पिछड़ा वर्ग के पेंशन के पात्र लाभार्थियों के लिए कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेतुओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण किए जा रहे सेतुओं का निर्माण कार्य मार्च, 2026 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को धनराशि का लोन दिलाया जाने तथा निर्माण अधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ कार्य में प्रगति लने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व संबंधी कार्य की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों का समय से निस्तारण किए जाने तथा धान खरीद केंद्रों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन कर वसूली तेजी लाये जाने तथा अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने से निर्देशित किया।, उन्होंने आईजीआरएस की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए भी निर्देशित किया। मिलावट करने वालों के विरुद्ध अभियान व चेकिंग कराए जाने तथा मंडी में राजस्व कर की वसूली किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने राजस्व वादों का समय से निस्तारण कराए जाने व निस्तारण में तेजी लाए जाने के निर्देश संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। वरासतों का समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीआरबी की रिस्पांस टाइम में सुधार करने तथा अवैध शराब में नशे की सामग्री की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगाई जाने समेत प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने तथा गुंडा एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की बात कही। कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराये जाने समेत लापरवाह के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक ओम मणि वर्मा, जिलाधिकारी जे. रीभा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages