अमलोर बालू खदान में डीएम और एसपी पहुंचे, मची अफरा-तफरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 13, 2025

अमलोर बालू खदान में डीएम और एसपी पहुंचे, मची अफरा-तफरी

वैध पट्टे की आड़ में अवैध खनन की मिल रही शिकायतों पर हुई छापामार कार्रवाई

ट्रकों की ओवरलोडिंग और प्रपत्रों की हुई जांच, बड़ी कार्रवाई की आशंका से घबराए बालू कारोबारी

बांदा, के एस दुबे । जिले में इन दिनों वैध की आड़ में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल बदस्तूर जारी है। लगातार मिल रही शिकायत और शासन के निर्देश पर डीएम जे.रीभा व एसपी पलाश बंसल समेत खनिज अधिकारी राज रंजन सहित बड़ी प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार की रात खदानों से खनिज सम्पदा लाने वाले ट्रकों की ओवरलोडिंग और प्रपत्रों की जांच की। साथ ही अमलोर खदान में छापामार कार्रवाई की। इसे बालू कारोबारियों में दहशत नजर आ रही है। डीएम और एसपी के छापा मार कार्रवाई करने से बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान उप खनिजों का परिवहन और खनन क्षेत्र में लगे वे-ब्रिज, तौल मशीन का भी निरीक्षण किया गया।

खनिज संपदा लादे ट्रकों के प्रपत्रों की जांच के दौरान मौजूद डीएम जे. रीभा व एसपी पलाश बंसल।

ट्रांसपोर्टरों के साथ हुई बैठक, वीटीसी न लगने पर होगा जुर्माना

बांदा। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर वीटीसी लगाने के लिए जनपद के पट्टाधारक, अनुज्ञाधारक, भण्डारणकर्ता व ट्रान्सपोर्टरो के साथ संयुक्त बैठक की गई। इसमें समस्त पट्टाधारक, अनुज्ञाधारक, भण्डारणकर्ता व ट्रान्सपोर्टरो को निर्देशित किया गया किया उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर वीटीसी यथाशीघ्र लगाई जाए। आने वाले दिनो में वाहनों पर वीटीसी न लगे होने के कारण शासन द्वारा जुर्माने का भी प्राविधान लागू किया जाएगा। जिन वाहनों में वीटीसी न लगा होना उन वाहनों के लिये परिवहन प्रपत्र ईएमएम-11/ ई प्रपत्र-सी निर्गत नही होगा। साथ ही बैठक में ऐसे वाहन, जो एक्सटेंड बॉडी, मॉडिफाई बॉडी के साथ उपखनिजों का परिवहन करते हैं, उक्त वाहनों के विरूद्ध परिवहन विभाग दिन व रात में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं एक्सटेंड बॉडी, मॉडिफाई बॉडी, जो खाली वाहन चलते है, उनमें भी दिन में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया। ऐसे वाहन, जो बिना परिवहन प्रपत्र के उपखनिजो का परिवहन करते है, यदि अवैध परिवहन के आरोप में प्रथम बार पकड़े जाने पर अर्थदण्ड आरोपित कर वाहन को अवमुक्त किया जायेगा। दूसरी बार बिना परिवहन प्रपत्र के पकड़े जाने पर वाहन स्वामी, चालाक के साथ-साथ पट्टाधारक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक लिस्ट किये गये वाहन यदि परिवहन करते हुये पाए जाते हो तो उन्हे थाने में निरुद्ध जब-तक समस्त आरोपित धनराशि जमा न कर दिया जाय, तब-तक उक्त वाहनों को अवमुक्त न किया जाए।

सिंधनकलां खदान में मिला अवैध खनन

बांदा। . जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के तहत तहसील पैलानी स्थित ग्राम-सिन्धनकलां के गाटा संख्या -99/3, 99/22, 100/7, 101/5, 103/10, 104/2 व 104/5 कुल रकबा 45.00 एकड़, जो मेसर्स कविन कन्स्ट्रक्शन प्रो. शशांक शेखर शुक्ला निवासी 904 सिविल लाइन्स झांसी के पक्ष में स्वीकृत है, की संयुक्त जांच राजस्व विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त टीम की ओर से जांच छह दिसंबर को की गई। जांच के दौरान पट्टा क्षेत्र के बाहर 5512 घन मीटर बालू का अवैध खनन और परिवहन पाया गया। खजिन विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages