छात्राओं के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को किया मंत्रमुग्ध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 13, 2025

छात्राओं के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को किया मंत्रमुग्ध

राजकीय बालिका इंटर कालेज में धूम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

करतल, के एस दुबे । कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों की तालियां बटोरी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। अंत में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यह आयोजन सभी शिक्षकों, छात्राओं और अभिभावकों के लिए यादगार बन गया, जिसमें विद्यालय के

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मौजूद बच्चे व शिक्षक।

शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य एवं प्रधानाचार्य शोली, सहायक अध्यापिका सियापति के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में टीम संकल्प के सदस्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय करतल के शिक्षक राकेश पटेल, अवधेश, अनिल द्विवेदी, विपिन अवस्थी, राहुल, नीरा यादव, रीना गौतम, मीनाक्षी, विकास रावत एवं अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बच्चों के कार्यक्रम तथा उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्या, शिक्षक, अतिथि, अभिभावक ने बच्चों को प्रोत्साहित व उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे गाँव के हों या शहर के, प्रतिभा सब में होती है, बस उसे निखारने और उजागर होने का मौका मिलना चाहिए। प्रधानाचार्या शोली ने कहा की छात्र बच्चे ऐसे ही मेहनत करते रहे तो अपने जीवन में बड़ी से बड़ी बुलंदियों को पा सकेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages