गरीबों को ठंड से बचाने के लिए वितरित किए गए कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

गरीबों को ठंड से बचाने के लिए वितरित किए गए कंबल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : भगवान भजनाश्रम वृंदावन द्वारा सदर तहसील क्षेत्र के कंठीपुर व बनकट गांव में शीतलहर से बचाव के लिए 400 गरीब परिवारों को कम्बल वितरित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्था के चित्रकूट शाखा प्रबंधक राम अवतार यादव ने बताया कि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिहारी लाल सर्राफ व नवल कनौडिया के सौजन्य से सेवा का यह काम भजनाश्रम द्वारा पिछले माह से शुरु है। जिसमें ठंड के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब आदिवासी, अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों, महिलाओं तथा दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद्य


सामग्री (आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला, गुड आदि) का वितरण किया जा रहा है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए कम्बल, स्वेटर, मोजा, टोपा सहित अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए जा रहे है। यह कार्य पिछले कई वर्षों से अनवरत चल रहा है। इस मौके पर पूर्व जिला जज एसपी वर्मा, अधिवक्ता अमित यादव, पूर्व पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा, उपभोक्ता फोरम के पूर्व सदस्य केशव प्रसाद यादव, लवकुश सभासद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, पूर्व रेंजर श्यामलाल, समाजेसवी प्रेमचंद्र‌ दुबे आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages