नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 14, 2025

नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : ग्राम पंचायत सगवारा में समाजसेवी पादुमनारायन पांडेय, श्री मां सेवा संस्थान व जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों का निःशुल्क परीक्षण कर चश्मों व आई ड्राप का वितरण किया गया। साथ ही मोतियाबिंद की समस्या वाले मरीजों को चिन्हित कर निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय भेजा गया। समाजसेवी पदुमनारायन पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने संकल्प एक कदम गांव की ओर अभियान के तहत नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जानकीकुंड अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने सभी नेत्र रोगियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया तथा चश्मों का भी वितरण किया। इस दौरान गंभीर समस्या (मोतियाबिंद आदि) वाले नेत्र रोगियों चिन्हित कर निःशुल्क ऑपरेशन के लिए बस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। श्री मां सेवा संस्थान की प्रबंधक संजुला पांडेय ने


कहा कि नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों को सुविधा मिल रही है, जो चिकित्सालय तक नही पहुच पाते है। शिविर के माध्यम से ऐसे लोगों को गांव में ही सुगमता से इलॉज मिल जाता है। संस्थान के अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने कहा सुदूर गांवों में रहने वाले जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र परीक्षण शिविर में जानकीकुंड  नेत्र चिकित्सालय के सीनियर नेत्र सहायक उमाशंकर शुक्ल, नेत्र सहायक विनय यादव, चश्मा विभाग के ब्रजेश यादव व काउंसलर दिलीप कुमार ने सेवाएं दी। इस मौके पर रामनारायण पांडेय, जितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, शालू केशरवानी, बृजेश पांडेय, बाबूलाल द्विवेदी, व्योमनाथ पांडेय, सूरज सिंह चौहान, संजीव सिंह, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश, आदित्य पटेल, आदित्य जायसवाल, लोकेंद्र नाथ पांडेय, रामनिरंजन द्विवेदी, उदित-नारायण मिश्रा, रामानंद मिश्रा, जमुना, रामबालक, वीरेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages