विजेता प्रतिभागियों को आभास महासंघ ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 14, 2025

विजेता प्रतिभागियों को आभास महासंघ ने किया सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर रविवार को सदर तहसील क्षेत्र के सपहा गांव में आभास महासंघ द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। विचार संगोष्ठी में महासंघ के पदाधिकारियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर डॉ भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सील्ड, प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सपहा कक्षा सात की छात्रा सुधा यादव ने प्रथम प्राथमिक विद्यालय सपहा कक्षा पांच की छात्रा नव्या सिंह


ने द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय सपहा कक्षा सात की छात्रा शिवानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों प्रतिभागियों सहित अन्य बच्चों को आईटी कम्प्यूटर के डायरेक्टर रामकुमार, महासंघ के प्रेमचंद वर्मा व बाबूलाल यादव द्वारा सील्ड, प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वक्ता रामकेवल वर्मा, कुशल चौधरी, विनोद वर्मा, शत्रुघ्न सक्सेना, निर्भय कोटार्य, सुदामा प्रसाद, गीता मैडम, प्रियंका वर्मा, रमा देवी, तुलसी देवी, मोहम्मद इस्माइल, श्रवण कुमार, मोहम्मद रहमान, आशीष सिंह नवाब, गुलाब सिंह, आशीष कुमार, विशिष्ट कुमार, संजय कुमार, ललित कुमार, प्रकाश वर्मा, गुड्डू दिनकर, रणजीत, अभिलाष कुमार, अमर, श्याम सुंदर उर्फ धुनकी, मनोज कुमार, जयकरण आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages