मुनी याचना, ताड़का वध व वनवासी लीला का हुआ मंचन
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के शाहजहांपुर मझिलेगांव गांव में पारंपरिक 106 वीं रामलीला का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। दो दिवसीय इस रामलीला के पहले दिन मुनी याचना, ताड़का वध व वनवासी लीला का मंचन हुआ। जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला के मंचन को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि यह रामलीला गांव की सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जो हर साल भगवान राम के जीवन चरित्र को जीवंत करती है। कलाकारों ने अपने संवाद और
![]() |
| रामलीला में मंचन करते कलाकार। |
अभिनय से रामायण की इन घटनाओं को इस तरह प्रस्तुत किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रेम शंकर पासवान, पूर्व प्रधान महादेव उत्तम, विनोद उत्तम, अरुण उत्तम, सुनील उत्तम सहित गांव के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया और दूसरे दिन की लीला के लिए दर्शकों को आमंत्रित किया।


No comments:
Post a Comment