सदर विधायक व ग्राम प्रधान ने आयोजित किया वितरण कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

सदर विधायक व ग्राम प्रधान ने आयोजित किया वितरण कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । महुआ ब्लाक अंतर्गत पतौरा गांव स्थित पंचायत भवन में रविवार को कंबल वितरण शिविर आयोजित किया गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और ग्राम प्रधान विनीता त्रिपाठी ने गांव के सैकड़ों गरीबों व जरूरतमंदों को कंबलों की सौगात दी। कंबल पाकर गरीब, असहाय तथा निराश्रित महिलाओं व पुरुषों ने राहत महसूस की। इस मौके पर सदर विधायक व ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिया। सदर विधायक ने कहा कि डबल इंजन सरकार हरेक जरूरतमंद को राहत प्रदान करने के प्रतिबद्ध है।

पतौरा गांव में कंबल वितरित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

ग्राम प्रधान श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा और सहायता के लिए वह सदैव प्रतिबद्ध हैं। बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक जरूरतमंद को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ महुआ ज्ञानेंद्र सिंह, एडीओ (आईएसबी) वीर सिंह, सचिव शैफाली मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, ओमप्रकाश शुक्ला, सुशील त्रिपाठी, पुष्पेंद्र शुक्ला, कल्लू वर्मा, कालीचरण वर्मा, शिवकुमार, लाला भइया समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages