जनवरी व फरवरी माह में होंगी प्रमुख प्रतियोगिताएं
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के ज्वालागंज के निकट स्थित एक होटल में बुधवार को जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला एथलेटिक्स संघ का एथलेटिक्स कैलेंडर घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत जनवरी व फरवरी माह में दो प्रमुख प्रतियोगिताएं होंगी। बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहल पर अस्मिता लीग का आयोजन होगा। जिसमें 14 व 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। अंडर-14 बालिकाओं हेतु ट्रायथलान ए, ट्रायथलान बी, ट्रायथलान सी, किड्स जैवलिन व अंडर-16 बालिकाओं के लिए 60 मीटर दौड़ 600 मीटर दौड़, हाई जंप, लांग जंप, डिस्कस थ्रो-1.00 किलोग्राम,
![]() |
| पत्रकारों से बातचीत करते जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी। |
शाट पुट- 3 किलोग्राम, जैवलिन थ्रो 500 ग्राम (10) मीटर अप्रोच शामिल है। प्रतियोगिता में कोई भी प्रवेश व प्रतियोगिता शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा 10वीं जिला वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप जूनियर 31 जनवरी व 10वीं जिला वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप सीनियर मई/जून माह में जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिले की सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों व विनियमों के अनुसार होगी। इसके अलावा मार्च व अप्रैल में डोपिंग जागरूकता सेमिनार व टेक्निकल ऑफिशियल्स की परीक्षा आयोजित होगी। इस मौके पर चेयरमैन अरविंद पाल सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप के सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, उपाध्यक्ष मुक्ति नारायण सिंह, वरिष्ठ संयुक्त सचिव मनोज कुमार, संयुक्त सचिव सीमा चोहान, शिव प्रताप सिंह, राकेश कुमार मिश्रा के अलावा चयन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment