पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक व दो महिलाएं घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक व दो महिलाएं घायल

महिलाएं अपने देवर के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी 

बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में आनियंत्रित पुलिस की गाड़ी पलटी, एक घायल

बदौसा, के एस दुबे । चित्रकूट से अपने देवर के साथ बाइक द्वारा ग्राम नाहर पुरवा जा रही दो महिलाएं पुलिस की गाड़ी से टकरा जाने के कारण बाइक चालक समेत गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बिना किसी देरी के तीनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बगल से बनाए गए एप्रोच मार्ग से मंगलवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे अपने देवर विमल उम्र 19 पुत्र राजबहादुर के साथ चुनबादी 35 पत्नी उमेश निवासी नाहर पुरवा तथा रामलली 40 निवासी गड़ाव एक ही बाइक से अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने नाहरपुरवा जा रहे थे, तभी थाना क्षेत्र के ग्राम पौहार के निकट जैसे ही वह पहुंचे थे कि दूसरी तरफ से ग्राम लमेहटा चौकी इंचार्ज प्रमोद

दुर्घटना में पलटी पुलिस की गाड़ी को सीधा करता पुलिसकर्मी व अन्य।

कुमार अपने ड्राइवर लक्ष्मी प्रसाद के साथ अपने वाहन से आ रहे थे। एप्रोच रोड में अंधा मोड़ होने के कारण पुलिस गाड़ी बाइक से भिड़ गई, जिससे बाइक सवार युवक व उसमे बैठी दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को पहले सामुदायिक केंद्र अतर्रा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक में दो महिलाएं बैठी थी, लेकिन बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। जानकारी होने पर वह तत्काल अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है। दुर्घटना के दौरान घायलों को बचाने में पुलिस की भी गाड़ी पलट गई थी, जिससे वाहन में बैठे एक सिपाही सचिन भी घायल हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages