चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन ने रविवार को राजापुर तहसील के सरधुवा क्षेत्र में कैडर कैंप का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। सरधुवा में आयोजित कार्यक्रम में ए.आई.एम.आई.एम. के बुंदलेखण्ड प्रभारी सादिक अली ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और बुंदेलखण्ड के प्रत्येक नागरिक के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान उन्होंने 120 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि जमीनी स्तर पर
संगठन मजबूत किया जाएगा। नवाब खान की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नूरूल हसन, नगर अध्यक्ष आमिर खान, सोशल मीडिया प्रभारी जावेद हैदरी, मोतीलाल वर्मा, मुन्नीलाल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, अमरवीर वर्मा, सत्यवीर सिंह, महेश त्रिपाठी, रहीश खान, नाम खान, चाँद मंसूरी, हसनैन मंसूरी, लालू मंसूरी, सफाअत खान, इसराइल, मौलाना रज्जाक अली आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment