विधायक ने किया उद्घाटन, क्षेत्र में और निरीक्षण भवनों के निर्माण का एलान
फतेहपुर, मो. शमशाद । विधानसभा अयाह शाह के अंतर्गत गाजीपुर कस्बे में योगी-मोदी सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के तहत एक और महत्वपूर्ण सौगात के रूप में 2.18 करोड़ की लागत से निर्मित निरीक्षण भवन (डाक बंगला) का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता ने फीता काटकर निरीक्षण भवन का उद्घाटन किया। अधिशासी अभियंता सुंदरलाल वर्मा ने विधायक विकास गुप्ता को माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। सहायक अभियंता निखिल श्रीवास्तव, राकेश कुमार सहित अन्य अभियंताओं ने मंचासीन अतिथियों को माला, बुके एवं शील्ड प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पत्रकारों को भी विधायक द्वारा माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक विकास गुप्ता ने
![]() |
| विधायक का माला पहनाकर स्वागत करते अधिशाषी अभियंता व अन्य। |
कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और उसी क्रम में गाजीपुर कस्बे को यह आधुनिक निरीक्षण भवन मिला है। उन्होंने बताया कि असोथर एवं शाह के पास बस्तापुर में भी निरीक्षण भवन (डाक बंगला) निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसे शीघ्र स्वीकृति दिलाकर निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि जनता ने उन्हें जिस विश्वास के साथ विधानसभा तक पहुंचाया है, उस दायित्व को निभाना उनका कर्तव्य है। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में पुनः जनता का आशीर्वाद मिलेगा और विकास की रफ्तार और तेज होगी, जो शहरी क्षेत्रों से भी आगे होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता सुंदरलाल वर्मा ने कहा कि यह निरीक्षण भवन विधायक विकास गुप्ता के प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यों में विधायक का मार्गदर्शन सदैव रहता है और योगी सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जनता के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मंच पर ज्ञानेंद्र सचान, सुशील सिंह, चंदेल, ज्योति प्रवीण, नीरज सिंह सेंगर, सुनीता गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुरेश सिंह परमार, रजोल मिश्रा, राजेश सिंह जनसेवक, देवराज सिंह, राम महेश निषाद, विनोद पांडेय (मंडल अध्यक्ष गाजीपुर), संजय सिंह हाड़ा (मंडल अध्यक्ष बहुआ), विक्रम प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह, निशू तिवारी, चेतन सिंह, निर्मल सिंह चौहान, रुद्रपाल सिंह, वाहिद खान, ओमप्रकाश लोधी, बुद्ध प्रकाश मौर्य, जमुना शुक्ला, राज पांडेय, गुड्डू राज योगी, दिनेश तिवारी, गौरव गुप्ता,रिंकू गुप्ता सत्यम बाजपेई, अरिमर्दन सिंह, नीरज निषाद, सोनू राका, महेंद्र प्रसाद अवस्थी, गोरेलाल प्रजापति, राजा हुसैन, सौरभ सिंह कछवाह, महेन्द्र अग्रहरि, राज करन यादव,मोनू मौर्य, सचिन मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment