आलू फसल में झुलसा रोग लगने की संभावना, वैज्ञानिकों ने जारी की एडवाइजरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

आलू फसल में झुलसा रोग लगने की संभावना, वैज्ञानिकों ने जारी की एडवाइजरी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के साकभाजी विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ केशव आर्य ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए शनिवार को बताया कि मौसम को देखते हुए आलू मे झुलसा रोग आने की संभावना दिख रही है। उन्होंने किसानो को पछेती झुलसा रोग से बचाव करने की सलाह दी।आलू  विशेषज्ञ डॉ. अजय यादव ने कहा कि केंद्रीय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे किसानों की आलू एक मुख्य फसल है  जिसका समय रहते हुए देखभाल न किया जाए तो नुकसान हो सकता है। खड़ी फसल में झुलसा रोग  महत्वपूर्ण होता है जिसके लिए किसान को पहले से ही प्रबंधन करना है। डॉ यादव ने बताया कि सायमोक्सनिल+मैंकोजेब 2.5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी के दर से अथवा एजोक्सीस्ट्रॉबिन+टीनूकोनाजोल 1 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी कि दर से  घोल बनाकर छिड़काव‌ करें  जिसमें झुलसा रोग से बचा जा सकता है। आलू की


पत्तियों पर छोटी-छोटी बिंदी के रूप में बहुत सारे धब्बे दिखाई पड़ते हैं जो अलटरनेरिया की वजह से आता है। यह बिंदिया पोषक तत्व की कमी के जैसे भी दिखाई देते हैं जिसको मैनी लीफ कॉम्प्लेक्स डिजीज कहते हैं l उन्होंने बताया कि इसके उपाय के लिए क्लोरोथेलोनील नाम की दवा ढाई ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से  घोल बनाएं जिसमें मल्टी माइक्रोन्यूट्रिएंट नाम से पैकेट बाजार में उपलब्ध होते हैं जिसमें (आयरन, कॉपर, जिंक, कैल्शियम, मलिबडनम, बोरान, क्लोरीन ) आदि तत्व होते हैं ।जो एक किलोग्राम प्रति एकड़ के लिए पर्याप्त होता है यदि एक एकड़ में 15 लीटर की एक टंकी है 8 से 10 टंकी में पूर्ण हो जाता है 100 ग्राम से लेकर के 120 ग्राम एक टंकी में डालना चाहिए जिससे काफी हद तक उसे रोग का कंट्रोल कर लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages