विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल व खिलाड़ियों को दी किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 14, 2026

विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल व खिलाड़ियों को दी किट

सनगांव में बिंदकी विधायक का हुआ जोरदार स्वागत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनगांव में बुधवार को ग्राम प्रधान इफ्तिखार खान की अगुवई में विधायक जय कुमार सिंह जैकी का भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। विधायक का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल व खिलाड़ियों को खेलकूद किट का वितरण किया। जिसे पाकर सभी ने विधायक की सराहना की। जरूरतमंदों को कंबल व खिलाड़ियों को क्रिकेट किट, बालीवाल किट, बैटमिंटन किट दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री जैकी ने कहा

खिलाड़ियों को किट देते विधायक जय कुमार सिंह जैकी।

कि वह विधानसभा क्षेत्र को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा के प्रत्येक गांव में सड़क बनवाई जा रही है। इतना ही नहीं सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंदों व असहायों को दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या आए तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोईन खान, शिवकुमार अग्निहोत्री, मनीष पटेल, श्याम तिवारी, मासूक खान, रामशरन पाल, डा. नागेन्द्र, शाहनवाज खां, मुजाहिद खां, सोहराब खान, बीडीसी विनोद धोबी, सेराज खान, नियाज खान, उमेश, नीरज चौरसिया, सकलैन खान, खैरूल आब्दीन भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages