घने कोहरे की चादर से ढकी रही दोआबा की धरती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

घने कोहरे की चादर से ढकी रही दोआबा की धरती

गुरूवार को सूर्य देवता ने नहीं दिए दर्शन, चलती रही सर्द हवा

अलाव तापकर दिन गुजार रहे लोग, पशु-पक्षी भी बेहाल

फतेहपुर, मो. शमशाद । नये साल के आगमन के साथ ही ठंड में जो इजाफा हो गया था वह लगातार जारी है। गुरूवार को दोआबा की धरती घने कोहरे से ढकी रही। सूर्य देवता ने दर्शन नहीं दिये। दिन भर बदरी छाई रही। घने कोहरे के चलते यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। गलन कम न होने से लोग घरों में ही दुबके रहे। अलाव तापकर लोग दिन गुजार रहे हैं। इस ठंड के कारण बेजुबान पशु-पक्षी भी बेहाल हैं और वह ठिकाने की तलाश कर रहे हैं। जिससे ठंड से बच सकें। 

नेशनल हाईवे में घने कोहरे के बीच गुजरते वाहन। 

बताते चलें कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से ही ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया था लेकिन नए वर्ष के आगाज़ के साथ ही शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप उफान पर हो गया। बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। जबकि घर से निकलने वाले लोग स्वेटर, जैकेट पहनने के बाद भी शीतलहर के कारण सर्दी की मार से बेहाल दिखाई दिये। स्कूलों में छुट्टी होने से बच्चों को जहाँ राहत मिली जबकि रोज़मर्रा की तरह सड़कों से आम दिनों वाली भीड़ नदारत रही। सड़कों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या भी रोज़ की अपेक्षा कम रही। बर्फीली हवाओं से बचने के लिये लोग घरों में ही दुबके रहे और रूम हीटर, ब्लोवर के अलावा घरों के अंदर भी ठंड से बचने के लिये आग को सहारा बनाये रहे। राहगीरों व सड़कों पर जीवन गुज़रने वालों का सहारा सड़को के आस पास जलने वाले अलाव की आग बनी है। कोहरे व धुंध ने जहां हाइवे की रफ्तार को छीन लिया वहीं कोहरे के कारण वाहन लगभग रेंगते हुए दिखाई दिये। जबकि कोहरे के कारण ट्रेने भी निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। लोगों को आने जाने के लिये कई-कई घंटे तक अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी पड़ी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages