मंदिर परिसर में सुबह से चला पूजा-अर्चना का दौर
फतेहपुर, मो. शमशाद । मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विशेष आयोजन के मुख्य आयोजक ऋषि रंजन मिश्रा एवं सुचिता मिश्रा रहे। उनके नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चला, जिसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया। पारंपरिक व्यंजनों का
![]() |
| भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। |
प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें 112 टीम (पुलिस सहायता) की ओर से भी सक्रिय सहभागिता दर्ज की गई। टीम के सदस्यों ने न केवल व्यवस्था संभालने में मदद की, बल्कि सेवाभाव के साथ इस धार्मिक कार्य में अपना योगदान भी दिया। आयोजकों ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व पर जनसेवा और दान का विशेष महत्व है, भंडारे में आए भक्तों ने तांबेश्वर महादेव के दर्शन किए और भक्तिमय माहौल में प्रसाद पाकर आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की।


No comments:
Post a Comment