डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया सघन बैंक चेकिंग अभियान
बांदा, के एस दुबे । डीआईजी के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने जनपद के बैंकों को चेक किया। सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए हिदायत दी गई। एटीएम सेंटरों के आसपास और बैंक के समीप मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस. के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में सोमवार को जनपद में सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान का उद्देश्य बैंकों, एटीएम व अन्य वित्तीय संस्थानों तथा उनके आसपास होने वाली आपराधिक घटनाओं जैसे लूट, छिनैती, चोरी व टप्पेबाजी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना व आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना,
![]() |
| बैंकों में चेकिंग करते पुलिस कर्मी। |
अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा बैंक शाखाओं, एटीएम एवं वित्तीय संस्थानों का सघन निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान सुरक्षा मानकों को चेक किया गया, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन अलार्म सिस्टम, अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन निकास मार्ग आदि को जांचा गया । बैंक व एटीएम प्रबंधन को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया तथा सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही बैंक के सुरक्षा गार्डों को निर्देशित किया गया कि ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही
खड़े कराए जाएं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो और वाहन चोरी जैसी घटनाओं को नियंत्रित की जा सके। इस दौरान बैंकों व एटीएम के आसपास संदिग्ध रूप से खड़े अथवा घूम रहे व्यक्तियों व वाहनों की भी जांच की गई। संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई।



No comments:
Post a Comment