कानपुर हेल्थ कमेटी द्वारा होगा हेल्थ कांक्लेव का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 2, 2026

कानपुर हेल्थ कमेटी द्वारा होगा हेल्थ कांक्लेव का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - कानपुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिये मुस्कुराए कानपुर के अंतर्गत कानपुर के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा गठित कानपुर हेल्थ कमेटी आगामी रविवार 4 जनवरी को कानपुर हेल्थ कांक्लेव का आयोजन कर रही है। कानपुर हेल्थ कमेटी संस्थापक डॉ सिधांशु राय ने शुक्रवार को बताया कि हेल्थ कॉन्क्लेव में नगर निगम, प्रशासन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कार्डियोलॉजी, विश्वविद्यालय, उर्सुला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, प्राइवेट हॉस्पिटल, मीडिया  के प्रतिनिधियों सहित कानपुर के प्रख्यात एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ कानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर मंथन कर सुझाव देंगे जिसे संकलित कर संबंधित विभाग एवं प्रशासन तक उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता, हॉलिस्टिक थेरेपी एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की रणनीति बनाने के विषय पर विचार विमर्श होगा।


कानपुर हेल्थ कमेटी समन्वयक डॉ शरद बाजपेई ने बताया कि यह कमेटी कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए थिंक टैंक का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि कमेटी स्वास्थ्य सेवाओं की संभावनाओं एवं चुनौतियां दोनों पर समान रूप से फोकस करेगी और अपने अनुभवी चिकित्सकों के अनुभव के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं का रोजडमैप तैयार करेगी। कानपुर हेल्थ कॉन्क्लेव में पैनल एक्सपर्ट के रूप में डॉ वंदना पाठक डॉ अवध दुबे डॉ ए एस प्रसाद डॉ एस के मिश्रा कार्डियोलॉजी प्रो नीरज कुमार विशेष शुक्ला नगर निगम के डॉ अमित सिंह रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉ आदित्य अग्रवाल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रो विकास मिश्रा उर्सला के डॉ सपन गुप्ता डॉ आशुतोष त्रिवेदी डॉ शैलेश कुमार सिंह डॉ बी एन आचार्य पारस हॉस्पिटल के नितिन सारस्वत मौजूद रहेंगे। कानपुर हेल्थ कमेटी में संरक्षक डॉ उमेश पालीवाल, डॉ वंदना पाठक सहित डॉ अनुराग मेहरोत्रा डॉ राज तिलक डॉ वी एन त्रिपाठी डॉ अमरनाथ कश्यप डॉ मनीष बिश्नोई डॉ पंकजा पांडे डॉ हेमंत मोहन डॉ नरेंद्र पांडे संजय मेहरोत्रा सहित हर थेरेपी के विशेषज्ञ सम्मिलित है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages