भीषण ठंड के दृष्टिगत गरीबों को बांटे गए कबंल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

भीषण ठंड के दृष्टिगत गरीबों को बांटे गए कबंल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर व सशक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत ग्राम कंठीपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी संस्था इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में गरीबों को कम्बल वितरित किए गए। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भीषण ठंड में कंबल वितरण कर गरीबों की सेवा करना सराहनीय है। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि बच्चों की शिक्षा व साफ-सफाई में ध्यान दें तथा घर का वातावरण नशा मुक्त बनाएं। कहा कि किसी भी प्रकार समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर 1090, 112 आदि में कॉल कर सहायता लें। कहा कि समाज में गिरते नैतिक मूल्यों के कारण ही परस्पर विवाद हो रहे हैं, जिन्हें आपसी संवाद सौहार्द से निपटाया जा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। ग्रामीणों से कहा कि स्वस्थ सोच के लिए स्वस्थ दिमाग चाहिये, जिसके लिए


सभी का स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए। सीएमओ ने शिवरामपुर एमओ डॉ सुधीर सिंह और उनकी टीम द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निदान कर दवाएं उपलब्ध कराने को कहा। संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि विगत 27 वर्षों से संस्था के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से जरूरतमंदों को शीतकाल में आवश्यकतानुसार कंबल और ऊनी वस्त्र प्रदान किए जाते है। अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने वित्तीय सहायता, नियमों एवं हो रहे आर्थिक अपराध से रोक थाम के उपाय बताए। गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी ने धर्म की विधिवत व्याख्या करते हुए युवा पीढी को संस्कारित होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मिशन शक्ति की नोडल सविता श्रीवास्तव, ज्ञान चंद्र शुक्ल, शिक्षक विजय सिंह पटेल, संस्था पदाधिकारी महेन्द्र केशरवानी, डॉ. विभांशु गुप्ता, विशाल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सुनील सुहाने, राजेन्द्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, पीआरओ पंकज तिवारी सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages