डाक अधीक्षक रमेश यादव बने असिस्टेंट सेक्रेटरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 15, 2026

डाक अधीक्षक रमेश यादव बने असिस्टेंट सेक्रेटरी

पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में जिले को मिली ज़िम्मेदारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश परिमंडल का 30 वां द्विवार्षिक अधिवेशन हाल ही में लखनऊ स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। अधिवेशन में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। अधिवेशन की विशेषता यह रही कि जनपद से डाक अधीक्षक रमेश यादव को एसोसिएशन में महत्वपूर्ण पद असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में निर्वाचित किया गया है। उनके चयन से जिले के डाक विभागीय

डाक अधीक्षक रमेश यादव को जिम्मेदारी सौंपते अतिथि।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पोस्टमास्टर अयोध्या के मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पीके सिरोठिया एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। रमेश यादव के चयन को जिले के डाक विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी विभागीय हितों एवं संगठनात्मक विकास हेतु सार्थक योगदान देगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages