खखरेरू नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 9, 2026

खखरेरू नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप

ईओ के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील के अंतर्गत खखरेरू नगर पंचायत में कथित अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने ईओ के पूरे कार्यकाल की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि उनके पास एक साथ दो-दो नगर पंचायतों का चार्ज है, जिससे कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हिंदू संगठन बजरंग दल ने इस मामले में ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन का आरोप है कि नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना,

खखरेरू नगर पंचायत कार्यालय।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया और विभिन्न ठेकों में भारी गड़बड़ियां की गई हैं। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर लाभ पहुंचाया गया और आम जनता को परेशान किया जा रहा है। बजरंग दल नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे शिकायत करेगा। साथ ही आंदोलन को और तेज करने की भी चेतावनी दी गई है। फिलहाल मामला जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है और प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages