साथी की मौत से आहत व्यापारी संगठनों ने सौंपे ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

साथी की मौत से आहत व्यापारी संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

नगर में बड़े वाहनों की नो इंट्री लगाए जाने की मांग 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । गत दिनों नगर के व्यापारी हुकुम चन्द्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आहत व्यापारी संगठनों ने अलग-अलग अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर घटना के प्रति जहां आक्रोश जताया वहीं नगर में बड़े वाहनों की नो इंट्री लगाए जाने के साथ ही फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटाने व पुलिस पिकेट तैनात किए जाने की मांग की। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट संपूर्ण भारत के नगर अध्यक्ष प्रशांत केशरवानी की अगुवई में पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि नगर के मुख्य मार्गों पर प्रातः आठ बे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री लागू की जाए। नहर पटरी जीटी रोड एवं स्टेशन रोड पर सड़क किनारे लगने वाली फल व सब्जी की दुकानों के अलावा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए किसी उपयुक्त स्थान पर पृथक व

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते गर्ग गुट के पदाधिकारी एवं एसडीएम से वार्ता करते व्यापार मंडल के अध्यक्ष।

व्यवस्थित बाजार/वेंडिंग जोन उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर अमित प्रजापति, कैलाश नामदेव, विनय केशरवानी, अम्बुज गुप्ता, आशीष अग्रहरि, पियूष सैनी भी मौजूद रहे। उधर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार, क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप, प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देवहूति पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि नगर में बड़े वाहनों के आवागमन के लिए सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक नो-एंट्री लागू की जाए, साथ ही व्यवस्थित आवागमन के लिए नगर के फुटपाथ खाली करवाए जाएं और नहर के पास पुलिया पर सायंकाल चार बजे से रात्रि आठ बजे तक पुलिस पिकेट ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, राकेश केसरवानी, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरि, मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, नदीम अहमद सिद्दकी एडवोकेट, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, मंत्री शमीम अहमद, राजू तिवारी, समाजसेवी सुशील गुप्त गांधी, राजा तिवारी, नीर सिंह यादव, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages