मंडी करों में तेजी के साथ करें बढ़ोत्तरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

मंडी करों में तेजी के साथ करें बढ़ोत्तरी

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को किया निर्देशित

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प देयकों, आबकारी, आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए, मण्डी के करों में वृद्धि लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी की वूसली कम पाये जाने पर सम्बन्धित मण्डी सचिव को निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन एवं आबकारी की वसूली बढाये जाने तथा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों को लक्ष्य देकर बडेे बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य देयकों की वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरसी की वसूली की समीक्षा करते हुए बैंक, विद्युत एवं खनिज की आरसी की

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

वसूली शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार राजस्व वादों का तेजी से निस्तारण करें, पुराने कोई भी वाद लम्बित नही रहने पायें। उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय के राजस्व वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं तथा थाना दिवस में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि पैमाइश एवं विवादित प्रकरणों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जांच कर प्रकरण का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रावलियों को समय पर दाखिल दफ्तर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आईजीआरएस प्रकरणों का असंतुष्ट फीड बैक नही होने पाये, शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में वार्ता कर संतुष्ट करते हुए फीड बैक भेजें। उन्होंने एक माह में धारा-24 एवं 116 में निस्तारित किये गये प्रकरणों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र, सहित समस्त उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages