चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : श्री मां सेवा संस्थान द्वारा भरकोर्रा गांव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व हंस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भरकोर्रा सहित दुबारी, चकला, चकौध आदि गांवों के लोगों का शिविरों में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कर दवा एवं चश्मा का वितरित किए गए। नेत्र परीक्षण शिविर जानकी कुण्ड चिकित्सालय अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने बड़ी ही सुगमता से बुजुर्गों के नेत्रों की जांच कर दवा दिया साथ ही मोतियाबिंद के रोगियों को बस में बैठाकर आपरेशन के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया। इसी
प्रकार हंस फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी सन्तोष पाण्डेय, संजुला पांडेय, शशांक मिश्रा, भानुदत्त पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, सुरेन्द्र त्रिपाठी, श्याम बिहारी द्विवेदी, प्रेम शंकर पाण्डेय, सियाशरण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment