गुरूद्वारे श्री गुरू सिंह सभा में धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

गुरूद्वारे श्री गुरू सिंह सभा में धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

बुवाई के मौसम के अंत व एक नए कृषि चक्र की शुरुआत का प्रतीक है पर्व

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के रेल बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मंगलवार की शाम लोहड़ी का पर्व श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। लोहड़ी भारत में सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। खास तौर पर देश के उत्तरी भागों में। यह कठोर सर्दियों के अंत का प्रतीक है और आने वाले बसंत के लंबे, धूप वाले दिनों का स्वागत करता है। लोहड़ी का त्योहार भव्य और जीवंत बना हुआ है। शाम को लोग अलाव जलाकर लोकगीत गाते हैं। भांगड़ा और गिद्दा जैसे पारंपरिक नृत्य करते हैं और गुड़ रेवड़ी बांटते हैं। तिल, गुड़, पॉपकॉर्न और मूंगफली जैसी चीज़ों को आभार के तौर पर अग्नि में डाला जाता है। इस अवसर पर मक्के की रोटी, सरसों का साग, तिल के लड्डू, गज्जक और रेवड़ी तैयार किए जाते हैं। नवजात शिशुओं और नवविवाहितों वाले परिवारों के लिए लोहड़ी का विशेष महत्व होता है, शिशु या विवाहित जोड़े के लिए पहली लोहड़ी विस्तृत अनुष्ठानों, आशीर्वाद

लोहड़ी पर्व पर नाचते-गाते सिक्ख समुदाय के लोग।

और समारोहों के साथ मनाई जाती है। परिवार नए सदस्यों के लिए समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं,लोहड़ी किसानों के लिए विशेष रूप से सार्थक है, क्योंकि यह गेहूं, गन्ना और सरसों जैसी रबी फसलों की कटाई का मौसम है, बुवाई के मौसम के अंत और एक नए कृषि चक्र की शुरुआत का भी प्रतीक है। कृषि से परे, यह त्योहार  समुदायों को प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और समृद्धि और उर्वरता के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए एक साथ लाता है। कई लोगों के लिए, यह परिवार और सांप्रदायिक सद्भाव के महत्व की याद दिलाता है। लोहड़ी का सह संयोजक प्रधान सेवक नरेंदर सिंह की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, परमजीत सिंह, उपप्रधान नरेंद्र सिंह रिंकू, गुरमीत सिंह, परमिंदर सिंह, हरमंगल सिंह, वरिंदर सिंह, मंजीत सिंह व महिलाओं में हरजीत कौर हरविंदर कौर, मंजीत कौर, वरिंदर कौर, खुशी, गगनवीर सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages