सरकार की उपलब्धियों का भी किया गया बखान
बदौसा, के एस दुबे । बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड बदौसा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद आरके पटेल ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद अक्षय तृतीया व परशुराम जयन्ती के साथ ईद की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी गाँव गरीब व किसान के हितों के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। शनिवार को क्रय विक्रय केन्द्र अतर्रा के अध्यक्ष उदितनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद आरके पटेल ने कहा कि सहकारिता विभाग के मंत्री गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि वह आज भी गुजरात की एक सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं। हम सहकारिता के आन्दोलन से भारत की राजनीति में आये हैं। समितियों को आत्मनिर्भर बनाना है। कृषि विभाग से एफपीओ बनाने का निर्णय प्रधानमंत्री का है। 300 किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है। युवा क्लस्टर बना कर एफपीओ के माध्यम से विकास करें। सांसद ने
पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते सांसद आरके सिंह पटेल |
युवाओ को एफपीओ में काम करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम पाण्डेय प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ विशिष्ट अतिथि विज्ञान वक्ता ने कहा कि एक गाय से एक एकड़ खेती की जा सकती है। गाय को व्यवसाय से जोड़ लें। किसानों को खेती में सम्पन्नता के लिए डीएपी यूरिया को छोड़ कर जैविक खेती अपनाने का आह्वाहन किया। अतरबीर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य नें अंजलि द्विवेदी को बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता में हमारी तीसरी पीढ़ी शपथ ले रही है। यहां खाद रखने के लिए जगह नहीं थी। उदितनारायण द्विवेदी नें सरकार के सहयोग से यहां कायाकल्प कराया बैंक, कार्यालय और भवन बनवाया है। मनफूल पटेल ब्लाक प्रमुख नरैनी, रामसनेही सोनकर प्रधान बदौसा, विनोद गांधी प्रधान बरछा(ब), डा. रामसुजान त्रिपाठी, आनन्द गौतम, डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खां पूर्व अध्यक्ष युवक कांग्रेस बांदा, ओमप्रकाश तिवारी, नवीन जैन, रबीशंकर वामरे, कन्हैया श्रीवास्तव, सुधा सिंह, विज्ञान शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बदौसा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं क्रय विक्रय केन्द्र अतर्रा के अध्यक्ष उदितनारायण द्विवेदी ने आभार जताया।
No comments:
Post a Comment