आबकारी विभाग व पुलिस ने की संयुक्त छापामार कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 29, 2023

आबकारी विभाग व पुलिस ने की संयुक्त छापामार कार्रवाई

डीएम-एसपी के निर्देश पर हुई शराब दुकानों की जांच

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आबकारी आयुक्त के निर्देश के क्रम में निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व उप आबकारी आयुक्त मंडल बांदा के निर्देश पर मऊ थाने के कटिया गांव में आबकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 25 लीटर महुआ शराब व 250 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया। 


शनिवार को आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन के साथ मऊ की फुटकर शराब दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान का औचक निरीक्षण किया। स्टाक का सत्यापन भी किया। दुकानों पर ओवर रेटिंग नहीं मिली। दुकाने नियमानुसार चलती पाई र्गइं। राजस्थानी ढाबा मालिक को ढाबा पर शराब न पिलाने के निर्देश दिये। जनता व राजस्व हित में दबिश व निरीक्षण की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages