मऊ पुलिस ने एक चोर को दबोच बरामद की चोरी की मोटरबाइक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 29, 2023

मऊ पुलिस ने एक चोर को दबोच बरामद की चोरी की मोटरबाइक

रुपये व अन्य सामान भी बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश  पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ मऊ राजकमल की देखरेख एवं मऊ कोतवाल राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने कस्बे में हुयी चोरी का खुलासा कर एक चोर को चोरी की मोटरबाइक व 7550 रुपये तथा अन्य े सामान समेत दबोचा है। ज्ञात है कि मऊ कस्बे में 21-22 अप्रैल को अज्ञात चोर ने चार दुकानों से चोरी की थी। इस बाबत थाने में मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक के घटनाओं के जल्द खुलासा के निर्देश पर थाने के


दरोगा इन्द्रजीत गौतम को खुलासे को लगाया गया। दरोगा इन्द्रजीत गौतम ने प्रकाश में आये पप्पू पुत्र स्व महेश पासी निवासी टिकरा कस्बा मऊ को चोरी की मोटरबाइक यूपी96-4959 तथा चोरी के 7550 रुपये व अन्य सामान (हथौड़ी, छैनी समेत) दबोचा। पूंछताछ में चोर ने बताया कि अकेले ही 21-22 अपै्रल की रात चारों दुकानों में चोरी की थी। मोटरबाइक छंगूलाल की दुकान के सामने से चुराई थी। दुकानों से जो रुपये चोरी किये थे, वह खर्च हो गये। 7750 रुपये ही बचे हैं। चोर के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर धारा 411 बढाई। टीम में दरोगा इन्द्रजीत गौतम, सिपाही राहुल पाण्डेय, इन्दल कुमार, नागेश कुमार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages