शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन की हुई बैठक
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रेरणा प्रणाली के अंतर्गत अधिकारियों को विद्यालयों का शत प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण आवर निर्धारित करते हुए विद्यालय प्रारंभ होने के प्रथम घंटे में बच्चों को हिंदी भाषा तथा गणित की शिक्षा दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि निपुण भारत के प्रथम चरण में जनपद के 360 विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान निपुण भारत योजना के अंतर्गत बच्चों को प्रथम घंटों में हिंदी भाषा का गणित की शिक्षा दिए जाने को अवश्य चेक करें तथा उनसे निपुण भारत योजना के अंतर्गत निर्धारित किए गए प्रश्नों को भी पूछे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा विद्यालय में पंजीकरण से वंचित न रहने पाए। सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराए जाने के साथ ही उनकी शत-प्रतिशत विद्यालयों में उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षक एवं अभिभावकों की नियमित पीटी मीटिंग कराते हुए बच्चों को उपस्थिति शत प्रतिशत रुप से कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के साथ विद्यालयों में अधिकार अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रखने एवं विद्यालयों में शिक्षा का वातावरण बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों का नामांकन कराए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किए जाने तथा 1 अप्रैल से 20 मई 2023 तक 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए घर-घर के सर्वे अभियान में सहयोग बच्चों का नामांकन कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने एसएनसी की बैठकों को समय से प्रति माह आयोजित करने तथा सभी सदस्यों एवं ग्राम प्रधान भी बैठक में उपस्थित रहें। अपने गांव के लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए कि वह अपने बच्चों को विद्यालयों में अवश्य भेजें। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का समय-समय पर शिक्षा अधिकारियों एवं अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण करने के साथ ही वहां पर संचालित सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए जिसमें सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, किचन में सफाई तथा अग्निशमन से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं को चेक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किए जाने के लिए बाउंड्री वाल एवं दिव्यांग शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, पीडी डीआरडीए बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment