चित्रकूट,सुखेन्द्र अग्रहरि। एआरटीओ प्रवर्तन के नाम पर पप्पू नामक युवक खासी चर्चा में है।इसके द्वारा ओवरलोड ट्रकों से जमकर वसूली की जा रही है।चार जिलों के वाहनों से 35 सौ रुपये से लेकर साढे सात हजार रुपये प्रति वाहन वसूली चल रही है। इस संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि जो व्यक्ति वसूली करता है, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करें। एआरटीओ के नाम पर इंट्री शुल्क के नाम अवैध वसूली का ये खुलासा शनिवार को हुआ। बताया गया कि एआरटीओ प्रवर्तन के नाम पर इंट्री शुल्क कौशाम्बी, इलाहाबाद, चित्रकूट, बांदा के यहां से गुजरने वाले मोरम, गिट्टी, बालू लदे ट्रकों से चकों के हिसाब से वसूली की जा रही है। ये वसूली 35 सौ रुपये से लेकर साढे सात हजार
रुपये तक हो रही है। वसूली का ये सिलसिला लम्बे समय से चल रहा है। एआरटीओ के नाम पर ये वसूली पप्पू नाम का व्यक्ति कर रहा है।ये व्यक्ति अक्सर एआरटीओ कार्यालय के इर्द-गिर्द देखा जा सकता है।अवैध वसूली से वाहन मालिक खासे परेशान हैं,नाम न छापने की शर्त पर ट्रक वालों ने बताया कि अगर ट्रक चलवाना है तो इंट्री देना उनकी मजबूरी है। इस बाबत एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला ने बताया कि उनके नाम पर जो वसूली कर रहा है, उसके खिलाफ लोग पुलिस में शिकायत करें।
No comments:
Post a Comment