बांदा, के एस दुबे । भाई के तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल और लाइसेंस बुक बरामद की गई है।
पुलिस गिरफ्त में हर्ष फायरिंग करने वाला सौरभ |
शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव निवासी सौरभ सिंह राजपूत पुत्र कुंजबिहारी राजपूत अपने भाई के तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया। हर्ष फायरिंग कर रहे सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद अकरम व हेड कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment