असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 29, 2023

असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़

शहर के मुक्तिधाम के समीप बनाए जाते थे असलहे 

29 तमंचे, दो रिवाल्वर समेत अन्य सामान बरामद 

बांदा, के एस दुबे । नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है। आए दिन किसी न किसी अपराधी को अवैध असलहा या फिर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ के बाद मुक्तिधाम स्थित खंडहर में छापा मारकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 29 तमंचे और दो रिवाल्वर समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। 

मीडिया से रूबरू एसपी अभिनंदन, पीछे खड़ा अभियुक्त

कोतवाली पुलिस शनिवार की सुबह चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुटला की तरफ जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछने पर युवक ने पूरा राज उगल दिया। पुलिस ने उसके बताए स्थान मुक्तिधाम के समीप स्थित खंडहर में छापा मारकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर दिया। यह असलहा फैक्ट्री खंडहर पड़े मकान में चलाई जा रही थी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शिवभजन विश्वकर्मा पुत्र भूरा विश्वकर्मा निवासी देवरथा बबेरू बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 18 अदद तमंचा 315 बोर, 11 तमंचा 12 बोर, दो रिवाल्वर 32 बोर, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, दो कारतूस 315 बोर, खोखा समेत धौंकनी, ड्रिल मशीन, छेनी, हथौड़ा, आरी, रेती, ब्लेड समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है। इसी छापामारी के दौरान कोतवाली पुलिस को यह सफलता मिली है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी गवेंद्रपाल गौतम के अलावा कोतवाली प्रभारी संदीप तिवारी, उप निरीक्षक सुधीर सिंह, उप निरीक्षक अर्पित पांडेय, उप निरीक्षक सुखराम सिंह, चौकी प्रभारी बलखंडीनाका, उप निरीक्षक राजेश मौर्य, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जगदीश तिवारी, अनूप कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार, निर्भय यादव, रोहित प्रजापति, रूपेंद्र सिंह, तेज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages