बुढ़वा मंगल पर जगह-जगह हुआ शर्बत वितरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 9, 2023

बुढ़वा मंगल पर जगह-जगह हुआ शर्बत वितरण

आने-जाने वाले राहगीरों का भीषण गर्मी में गला कराया तर

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुढ़वा मंगल के दिन शहर के अलग-अलग स्थानों पर शर्बत वितरण का स्टाल लगाया गया। भीषण गर्मी के बीच आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ वाहन सवारों को रोक-रोकर कर उनका गला तर कराया। सभी ने आयोजकों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हिंदू धर्म में बुढ़वा मंगल का विशेष महत्व है। इस दिन समुदाय विशेष के लोग दान भी करते हैं। बताया जाता है कि दूसरों की मदद करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। इसलिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर शर्बत वितरण स्टाल का आयोजन किया गया। उधर शहर के जीटी रोड स्थित जिला अस्पताल के सामने आयोजकों की ओर से शर्बत स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन व

राहगीरों को शर्बत पिलाते आयोजक।

रिक्शा चालकों को रोक-रोक कर शर्बत पिलाकर उनका गला तर कराया। भीषण गर्मी के बीच ठंडा शर्बत पीकर सभी ने आयोजकों के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर सुजीत सिन्हा, संजय सिन्हा, सुमित रस्तोगी, अजय वर्मा, इन्केसार अहमद, विकास गुप्ता, करन रस्तोगी, रूपरेश गुप्ता, नारायण बाबू गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, रंजन बागची, विवेक पांडेय, पदमाबक्श यादव, लाल बाबू, सुनीत सिंह उर्फ डब्बू, सत्येंद्र, फैसल, आदित्य नारायण शुक्ला, अनुपम द्विवेदी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages