नरैनी, के एस दुबे । वृद्धा के कच्चे घर में लगी आग अनाज, कपड़े और गृहस्थी का सामान जलकर राख हुआ। मोहल्ला वासियों की कड़ी मेहनत से आग को फैलने से रोककर बुझाया गया। कस्बा के गांधी नगर मोहल्ला निवासी 75 वर्ष की वृद्ध पियरिया देवी के कच्चे छप्पर में मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई। पियरिया देवी घर के बाहर बैठी थी, जब उसे तेज धुआं दिखाई दिया तब उसने गुहार लगाई। पड़ोसियों ने आनन फानन में बाल्टियों और घरेलू सबमर्सिबल पंपों के सहारे आग बुझाई। बस्ती अत्यंत घनी थी और हवा तेज चल रही थी। मोहल्ला
![]() |
| आग से खाक हुई गृहस्थी |
वासियों ने कड़ी मेहनत करके किसी बड़े हादसे को होने से बचाया। वृद्ध पियरिया देवी के 5 बेटे हैं जो परदेश में मजदूरी करते हैं और यहां आकर अपने पक्के कमरों में रहते हैं। घटना के समय तीन बेटे मौजूद थे सभी ने पड़ोसियों की मदद से अपनी मां के छप्पर में लगी आग बुझाई। गरीब महिला के कपड़े, बोरियों में रखा अनाज और गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल लालमन सिंह ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर नुकसान का लेखा जोखा किया तथा वृद्ध महिला को अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।


No comments:
Post a Comment