हेमू हत्याकांड से उठा पर्दा, सास-ननंद समेत चार गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 10, 2023

हेमू हत्याकांड से उठा पर्दा, सास-ननंद समेत चार गिरफ्तार

पापर्टी के विवाद में की गई थी हत्या

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पुरानी गुड़ाही मंडी में एक मई की रात्रि महिला की हुई हत्या से पुलिस ने पर्दा उठाते हुए हत्याकांड में शामिल उसकी सास, ननंद समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है। अभियुक्तों ने कबूल किया कि पापर्टी को लेकर उन्होने हेमू को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पुरानी गुड़ाही मंडी के समीप हेमू केशरवानी पत्नी स्व. मनोज केशरवानी का हत्यायुक्त शव उसके ही घर पर सीढ़ियों में पड़ा था। इस घटना का जश्मदीद गवाह उसका मूकबधिर बेटा था। जो बेहद सहमा हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्याकांड में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई थी। विवेचना के दौरान प्रकाश में

पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्यारे।

आये मृतका के हत्याभियुक्तों में उसकी सास शांती देवी पत्नी स्व. मुमुंदी लाल निवासी जीटी रोड पुरानी गुढ़ाई मंडी खागा, ननंद बीना केशरवानी पत्नी सुभाष चंद्र केशरवानी, ननंद का पति सुभाष चंद्र केशरवानी पुत्र स्व. प्रेमचंद्र केशरवानी निवासीगण जमुनानगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज व दुर्गा प्रसाद उर्फ छेद्दू सोनी पुत्र स्व. प्रयाग सोनी निवासी कमलानगर कस्बा खागा को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हेमू केशरवानी की हत्या में शामिल उसकी सास, ननंद, ननंद के पति व एक अन्य दुकानदार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। इन लोगां ने प्रापर्टी के विवाद में हेमू केशरवानी को मौत के घाट उतार दिया था। क्योंकि हेमू के पति मनोज केशरवानी की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रापर्टी के ही लालच में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक अपराध प्रदीप कुमार, खागा कस्बा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार, भूपेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, राम कुमार, राकेश कुमार, महिला कांस्टेबल पल्लवी सिंह, संतोषी देवी शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages