प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर विजेताओं का बढ़ाया गया हौसला
बालक-बालिका वर्गों में आयोजित हुई योगासन प्रतियोगिता
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को डिस्ट्रिक्ट योगासन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन (डीवाईएसए) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में एक दर्जन स्कूलों के 105 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता सब जूनियर व जूनियर बालक तथा सब जूनियर व जूनियर बालिका वर्ग में आयोजित हुई। समापन पर राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए 16 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान योग प्रदर्शन करते छात्र |
झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में सोमवार को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई। डीवाईएसए अध्यक्ष जितेंद्र सिंह व सचिव डा.गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में एक दर्जन स्कूलों के लगभग 105 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी करते हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में आकांक्षा, प्रीति, क्रांति, लक्ष्मी, रोशनी, अनुराधा, पूजा और बालक वर्ग में कृष्णा, अमित, राज बहादुर, दिनेश, आशीष कुशवाहा, निखिल, शिवम, पुष्पेंद्र व आकाश विजयी रहे। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महोखर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलापुरवा (बिसंडा), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, आदर्श बजरंग इंटर कालेज, भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कालेज, सत्यनारायण इंटर कालेज तिंदवारी के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। समापन पर 16 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस मौके पर जिला उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा. इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चौप्टर मध्य जोन प्रभारी सजल कुमार रेंडर, भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी रामरूप खंगार, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी राम प्रकाश याज्ञिक, अमित बाथम, सत्यप्रकाश सैनी, नेहा वर्मा, मनोज गुप्ता, उदयभान, अभिषेक गुप्ता, सत्यम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment