कृषि विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवारे का हुआ समापन
बांदा, के एस दुबे । जनपद में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा पखवारा कार्यक्रम खत्म हो गया। समारोह में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर यातायात नियमों व संकेतों समेत ड्राइविंग के दौरान सतर्कता बरतने एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा से ही जीवन रक्षा होना संभव है। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करें, ताकि जीवन सुरक्षित रह सके।
पौधयुक्त गमला भेंट करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को समारोह के बीच सड़क सुरक्षा पखवारा कार्यक्रम का समापन हुआ। राज्यमंत्री श्री निषाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है। सड़क सुरक्षा से ही जीवन रक्षा संभव है। बताया कि सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने को कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के प्रयोग पर जोर दिया। कहा कि वाहन चलाते समय सड़क पर बने यातायात के संकेतों का भी विशेष ध्यान रखें। आयुक्त आरपी सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने वाहन चालकों से तेज रफ्तार बाइक या कार न चलाने की नसीहत दी। कहा कि तेज रफ्तार से जीवन को खतरा हो सकता हैं। कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के अनेक अधिकारी के अलावा कानपुर परिक्षेत्र उप परिवहन आयुक्त विजय कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment