रोटी बैंक ने वितरित किए पानी के पाउच और बिस्किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 27, 2023

रोटी बैंक ने वितरित किए पानी के पाउच और बिस्किट

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में सुनील सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष फोटोग्राफर एसोसिएशन, संगठन मंत्री रोटी बैंक की अध्यक्षता में मोहर्रम की सातवीं के मौके पर रोटी बैंक सोसाइटी के जिला कार्यालय ज़िला परिषद से आजमीनों को बांदा रोटी बैंक के पदाधिकारियों, सदस्यों, गणमान्य लोगों के सहयोग से पानी के पाउच, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मोहर्रम कमेटी के जिलाध्यक्ष शीबू नियाज़ी, डा. जियाउद्दीन, समाजसेवी दीनदयाल सोनी, तुलसीदास श्रीवास पेशकार सदस्य रोटी बैंक आदि ने भी आजमीनों को पानी बांटा। इस भीषण गर्मी में पानी पाकर आजमीनों ने अपनी प्यास बुझाई और संस्था के लोगों को बहुत दुआएं दीं। 

पानी के पाउच और बिस्किट वितरित करते रोटी बैंक पदाधिकारी

कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रिज़वान अली अध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद अज़हर महामंत्री, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, अब्दुल मुजीब राजू मीडिया प्रभारी, मोहम्मद इदरीश शेरा सचिव, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, इरफ़ान खान चांद शाखा प्रमुख खाईंपार, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलरनाका, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, मोहम्मद अतहर शाखा प्रमुख छिपटहरी, सद्दाम हुसैन, मुस्तक़ीम मुन्ना, अलीमुददीन, सोनू श्रीवास, सुरेश कुमार साहू, रफ़त अली पप्पू, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद सईद, मोहम्मद मुईन, जीतेन्द्र धुरिया, हाजी सुल्तान खान, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद मुन्तजिर, मोहम्मद अबरार, सैफ़ सिद्दीकी, मोहम्मद अर्सलान, शबनम अंसारी, हिना खान, रिया खान, नग्गो फ़ात्मा, अनम खान, सबीहा नूरानी सदस्यगण आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages